कोरबा/छत्तीसगढ़

कोरबा//कोरबा धनराज फ्यूल्स ने द्वितीय वर्षगांठ की रूप मे प्रांगड़ मे xp95 high octane वर्षगांठ केक काटकर धूमधाम से मनाया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे सीनियर सेल्स अधिकारी मुकेश गुप्ता ,सहायक सेल्स अधिकारी भावेश साहू ,उरगा थाना प्रभारी तेजकुमार यादव एवं धनराज फ्यूल्स सेमीपाली के संचालक रोहतास अग्रवाल उपस्थित रहे व ग्राहकों को उपहार देकर उनका सम्मान किया गया ।
इंडिया खबर 24 न्यूज़ के सहयोगी कैमरामैन चित्रलेखा श्रीवास के साथ बिलासपुर संभागीय हेड अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट