आकोदिया
दिनांक 29.03.2023 को दोपहर करीबन 02.30 बजे अकोदिया सारंगपुर रोड केवडाखेडी जोड़ पर फायनेंस एजेन्ट जगदीश पिता गोवर्धन गोस्वामी निवासी ग्राम ढाकनी थाना मोहन बड़ोदिया के साथ अज्ञात आरोपीगण ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम देकर एजेन्ट के द्वारा कलेक्शन किये गये रुपये व अन्य सामग्री लूट कर ले गये थे फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना अकोदिया पर अपराध क्रमांक 58/2023 धारा 392 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय शुजालपुर के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.04.2023 को घटना में शामिल आरोपीगण नरेन्द्र पिता करणसिहं गुर्जर, सुरेश पिता जसमत सिहं गुर्जर, अंकित पिता कैलाश चन्द्र भिलाला निवासीगण ग्राम बाडीगावँ एंव ओमप्रकाश उर्फ देवराज पिता जगदीश गुर्जर निवासी ग्राम नेनवाडा थाना सारंगपुर को गिरफ्तार कर लूटा गया माल मश्रुका बरामद किया गया था । प्रकरण में फरार आरोपी निखिल गुर्जर की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर द्वारा 3000 /- रुपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था एंव शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। प्रकरण में आज दिनांक 29.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी कृष्णपाल उर्फ निखिल गुर्जर को रेल्वे स्टेशन अकोदिया से गिरफ्तार किया गया जिससे लुटी गई राशि बरामद की गई एंव उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री अरविंद सिहं तोमर, एएसआई निर्मल
तिग्गा, प्रधान आरक्षक आनंद शर्मा, आरक्षक बलराम, रवि रघुवंशी, होकम कारपेन्टर, नितेश, तेजसिहं सेंधव एंव थाने के अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।