शहडोल/मध्यप्रदेश
रिपोर्ट–चंदन श्रीवास
वैश्य महासम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी गई थी उसका आज आगाज होगा। जहां प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता रेवांचल से कटनी के मुड़वारा स्टेशन पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद बाई रोड वे शहडोल पहुंचे जहां सर्किट हाउस में उनका अभी रुकना हुआ है।
जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता 12:00 बजे प्रेस को संबोधित करेंगे और संभागीय बैठक लेंगे साथ ही समस्त जिलों की तहसील इकाइयां मेन इकाई, महिला इकाई, युवा इकाई, वा इसी तरीके से समस्त जगह जहां नगरपालिका नगर परिषद है।वहा नगर इकाइयों का गठन भी किया गया है।
जहा यह गठन प्रदेश के निर्णय अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन के द्वारा हुआ है, और पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वा संगठन महामंत्री के द्वारा नियुक्तियां भी जारी की जाएंगी इस हेतु आज दिनांक 22 अप्रैल 2023 को दोपहर 12:00 से शहडोल संभाग की बैठक वा पत्रकार वार्ता के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी वा प्रदेश संगठन महामंत्री जी शहडोल पहुंचे हैं।
इन पदों के कार्यकर्ता रहेंगे शामिल
1 प्रदेश पदाधिकारी व संभागीय पदाधिकारी।
2 मुख्य इकाई के जिलाध्यक्ष वा जिला प्रभारी।
- महिला इकाई के जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी
- युवा इकाई के जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी
प्रत्येक जिले से कुल 6 लोग अपेक्षित है जिन्हें लाने का दायित्व मुख्य इकाई के जिलाध्यक्ष का रहेगा।