एएसआई बृजेश त्रिपाठी द्वारा – फरियादियों की समस्या को आमने सामने सुनते हुये तत्काल सम्वन्धित थाने से सन्तुष्टि पूर्वक निराकरण कराया गया है
डिंडोरी/ मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी सी.एम. हेल्प लाईन शिकायतो की माह मार्च की ग्रेडिंग जारी की गई है जिसमे डिण्डौरी जिले ने 6 वां स्थान प्राप्त किया है वही बालाघाट जोन में प्रथम स्थान टॉप किया है माह मार्च में प्राप्त 150 शिकायतो का पुलिस कप्तान संजीव सिन्हा निर्देशन में शिकायत प्रभारी ए.एस.आई बृजेश त्रिपाठी द्वारा – फरियादियों की समस्या को आमने सामने सुनते हुये तत्काल सम्वन्धित थाने से सन्तुष्टि पूर्वक निराकरण कराया गया है तथा जो अनसुलझी शिकायतें प्राप्त होती है उनके फरियादियों को पुलिस कप्तान द्वारा स्वम् संज्ञान लेते हुये तत्काल वैधानिक कार्यवाही कराते हुये फरियादियों को संतुष्ट कर समस्या का निदान कराया जाता है नवागत पुलिस कप्तान द्वारा शिकायतो को वकी गंभीरता से प्रवण करते हुये तत्काल फरियादी को न्याय दिलाने हेतु – सम्बन्धित थाना / चौकी प्रभावी को आदेशित किया जीता है एवं निराकरण कराया जाता है. सी.एम हेल्प लाईन शिकायते मुख्यमंत्री। म.प्र. शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमे डिडौरी जिला विगत 2 वर्षो से लगातार टाप से लेकर पहला से लेकर 6 वा स्थान तक अपना कब्जा बनाते हुये बालाघाट जोन मे हमेशा प्रथम स्थान हासिल किया है जिसमे शिकायत प्रभारी एएसआई बृजेश त्रिपाठ सनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जिले का नाम उच्च श्रेणी में कायम रहते हैं।
रिपोर्ट–चंदन श्रीवास