गोरखपुर के Damandeep Singh ने साल 2019 में Traffic Tail कंपनी की स्थापना करते हुए ये सोचा नहीं था होगा कि कुछ ही सालों में उनकी कंपनी देश की उभरती हुई डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों में से एक बन जाएगी। Damandeep Singh ने जब Traffic Tail की स्थापना की थी तब शुरूआत में स्थानीय पत्रकारों और समाचार प्रकाशकों की सेवा करने पर ही उनका फोकस था। Damandeep उस दौरान चाहते थे कि वे उन पत्रकारों की मदद कर सकें जो तकनीक के ज्ञान के आभाव के चलते अपने नामी पत्रकार बनने के सपने को नहीं पूरा कर पाते। उन्होंने ये काम बखूबी किया भी और कुछ ही सालों में कंपनी को एक बड़े मुकाम तक पहुंचा दिया। मौजूदा वक्त में Traffic Tail दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में नामी कंपनी है और google पर नंबर वन पर रैंक करती है(Best Digital Marketing in Delhi)।
Traffic tail ने 1800 + प्रोजेक्ट्स पूरे किये हैं और 100 से अधिक पर वर्तमान में काम कर रही है। कंपनी ने 800 से अधिक न्यूज़ पोर्टल बनाएं हैं जिनपर डिजिटल पत्रकार विशेष रूप से काम कर रहे हैं। Traffic Tail डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में उभरती हुई कंपनी इसलिए भी हो जाती है क्योंकि वो सस्ती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करते हैं। Traffic Tail को फाउंडर Damandeep Singh क्यों दूसरों से बेहतर मानते हैं इसके बारे में उन्होंने विस्तार स बताया है।
हम केवल बिज़नेस के लिए ग्राहक के विकास पर भी ध्यान देते हैं - Damandeep Singh
Traffic Tail के फाउंडर Damandeep Singh का कहना है कि वे केवल कंपनी के विकास के लिए काम नहीं करते वे ग्राहक के विकास के लिए काम करते हैं क्योंकि ग्राहक अगर विकास करेगा तभी उनकी कंपनी ये कहने में सक्षम होगी की उसने बेहतर सर्विस दी। Damandeep बताते हैं कि उनकी टीम में 50+ कुशल और अनुभवी कर्मचारी हैं जो हर प्रोजेक्ट में अपना 100% योगदान देते हैं। उनका कहना है की टीम अपने लक्ष्यों को प्रभावी रूप से हासिल करती है।
एक बेहतर कंपनी के लिए आपको योजनाबद्ध तरिके से काम करना होगा - Damandeep Singh
Damandeep Singh का मानना है कि चाहें आप कितने भी प्रतिभावान हों आपको एक योजनाबद्ध तरिके से ही काम करना होगा ताकि आप बेहतर मुकाम तक पहुँच पाएं। और ये काम अप्प अकेले नहीं कर सकते। आपको अपने साथ लग कर काम करने वाली टीम चाहिए जो आपके साथ मिलकर कंपनी को नई दिशा दे और ग्राहकों का काम समय पर करे। Damandeep का मानना है क़ि केवल रणनीति के दम पर आप कंपनी खड़ी नहीं कर सकते आपको एक बेहतरीन टीम ही बेहतर बना सकती है।
बिज़नेस को ग्रो करने के लिए आपको कस्टर सर्विस पर ध्यान देना चाहिए - Damandeep Singh
Damandeep ने बताया उनकी मार्केटिंग कंपनी Traffic Tail की USP है कि वो अपने कस्टमर सपोर्ट पर ध्यान दे और अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए काम करें। अपने सर्विस को दूसरों से बेहतर बनाने और उसकी मार्केटिंग करने के लिए अपने प्रोडक्ट या सर्विस को अव्वल दर्जे का बनाएं और वक्त के साथ उसमे बदलाव करते रहें।