पाठ पूजा मनुष्य को कठिनाईयों से निकलने और ईश्वर के करीब आने का मार्ग दिखातें हैं जिससे मनुष्य लालच व लोभ से उठकर प्रेम की ओर कदम बढ़ाते हैं।
इंदौर मध्यप्रदेश

एक बिगड़े बच्चे को मारते माता – पिता को देख गुरु जी बोले क्या इसे मारने से यह बच्चा सुधर जाएगा?चिंतित माता पिता बोले गुरु जी हम ऐसा क्या करें इसकी बुरी संगत छूट जाए गुरुजी ने कहा इसे आध्यात्मिक ज्ञान की ओर लेकर आओ जैसे ही इस पर ईश्वर की कृपा होगी इसकी सारी चंचलता समाप्त हो जाएगी बच्चे को सुधारने के लिए उत्तम दिशा की ज़रूरत है मार की नहीं।
ऐसी ही कुछ सोच है विधान सभा 2 के विधायक दादा रमेश मेंदोला जी की जो अपनी विधान सभा को आध्यात्मिक ज्ञान से भरपूर आयोजन कर लोगों को चिंता मुक्त होकर ईश्वर के करीब लाने का प्रयास कर रहें हैं।

समाज सेवी विधायक दादा रमेश मेंदोला ने कहा बच्चे माता-पिता को देखकर अपना व्यवहारिक जीवन पातें हैं विधानसभा 2 मेरा आँगन है इस आँगन में जैसे बीजारोपण होंगे वैसे फूल खिलेंगे।

दादा ने कहा मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है मेरे आँगन में संस्कारों के फूल खिलें इसी प्रयास के साथ हम विधान सभा में ऐसे संस्कृतिक आयोजन करवतें हैं और करवातें आएँगे।