दमोह मे एक शराबी बेटे कि शराब का नशा उतारा उसकी माँ ने, वीडियो हुआ वायरल, शहर के सिटी कोतवाली के सामने कि घटना।

Posted on

March 30, 2023

by india Khabar 24

मध्य प्रदेश दमोह

दमोह में शराब सस्ती होने के बाद अब आए दिन एक से बढ़कर एक नजारे देखने को सामने आ रहे हैं, ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है,जहां पर शहर की सिटी कोतवाली के सामने एक मां ने अपने शराबी बेटे की शराब का नशा उतारने के लिए जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है,।
दरअसल मामले में जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि, घटना दमोह शहर स्थिति सिटी कोतवाली थाना के सामने की है, जहां पर एक युवक शराब के नशे में धुत पड़ा हुआ था, वही इस घटना कि जानकारी जब उसकी माँ को लगी,जिसके बाद फिर क्या था,उसकी मां ने मौके पर पहुंचकर युवक पर चप्पल कि वर्षा कर दी,अपने शराबी बेटे कि चप्पल से जमकर धुलाई शुरू कर दी, देखते ही देखते इतनी चप्पलों की बरसात हुई कि, वहां पर देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, बहरहाल यह वीडियो कब का है, इस बात की पुष्टि तो नहीं की जा सकती, लेकिन इसी प्रकार अपने शराबी बेटों की शराब का नशा हल्का करने या छुड़वाने के लिए अगर सभी मां के द्वारा यह कदम बढ़ाया जाये तो,कहीं ना कहीं यह एक कारगर कदम साबित हो सकता है, कौन सा रिंद गया रूट के मयखाने से शीशा मिल मिल के गले रोता है पैमाने से फायदा कुछ ना मिला पीके बहक जाने से बात में खाने की बाहर गई मेयखाने से शराबी की हुई पिटाई चप्पलों से ।

Posted on

March 30, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment