एक पति – दो पत्नियां’ मामले में अनोखा समझौता , हफ्ते में 3-3 दिन दोनों के साथ रहेगा पति; रविवार को उसकी मर्जी

Posted on

March 14, 2023

by india Khabar 24

हफ्ते में 3-3 दिन दोनों के साथ रहेगा पति; रविवार को उसकी मर्जी

फिल्मों में ऐसा होता है, जैसा ग्वालियर में ‘पति पत्नी और वो’ मामले में हुआ । एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी कर ली। मामला फैमिली कोर्ट पहुंचा, लेकिन कोर्ट के बाहर अनोखा समझौता हो गया । तय हुआ कि पति हफ्ते में तीन दिन एक पत्नी के साथ और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ बिताएगा। संडे को पति की मर्जी, वह चाहे जिसके साथ रहे । पति ने दोनों पत्नियों को एक-एक फ्लैट दिया है ।

पति की दूसरी शादी की बात पता लगने के बाद ग्वालियर की रहने वाले 28 वर्षीय एक महिला फैमिली कोर्ट पहुंची थी। वह अपने और बेटे के भरण पोषण के लिए केस दायर करने आई थी, लेकिन न्यायालय में काउंसलर ने उसे समझाया, पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की और कोर्ट के बाहर ही समझौता करा दिया।

Posted on

March 14, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment