अवैध शराब का परिवहन करते तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बोलेरो व पिकअप वाहन समेत 22 लाख का माल किया जब्त

Posted on

March 1, 2023

by india Khabar 24

शहडोल मध्यप्रदेश

शहड़ोल । सरकार और प्रशासन शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन फिर भी शराब माफिया हर बार कोई न कोई नई तरकीब निकालकर कर शहडोल में शराब का अवैध कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बीच जिले के अंतिम छोर स्थित देवलोंद पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। शहड़ोल से देवलोंद जा रही भारी मात्रा अवैध देशी शराब जप्त कर 3 लोगो के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए दो वाहन जप्त किया है। पकड़ी गई शराब जप्त वाहनो की कीमत 22 लाख रुपए बताई जा रही है।

जिले के अंतिम छोर स्थित देवलोंद पुलिस अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है। देवलोंद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो बोलेरो क्र.सीजी 12-Y- 0693 व सफेद रंग की बोलेरो पिकप वाहन क्रमांक एमपी 18- GA- 5459 जिसमे पीले रंग की पन्नी ढकी हुई है अवैध रूप से बिकी हेतु बुडवा तरफ जा रही, सूचना प्राप्त होने पर शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन पर देवलोंद पुलिस ने ग्राम सेहरा जगमल अनहरा तिराहा के पास नाकेबंदी करते हुए बताए मार्ग में घेराबंदी कर रोका गया , बोलेरो व पिकअप वाहन की तलाशी ली गई जिसमें 300 पेटी 2700 लीटर
अवैध देशी प्लेन मदिरा रखी पाई गई ।उक्त वाहनो मे बैठे व्यक्तियों से शराब परिवहन करने के संबंध मे वैध लायसेंस व वाहन के
दस्तावेज चाहे जाने पर पेश नहीं किया जाने पर छत्तीसगढ़ के रविरंजन गुप्ता व सतना जिले के उमेश मिश्रा वैभव मिश्रा के संयुक्त कब्जे से 300 पेटी 15000 पाव अवैध देशी प्लेन मदिरा कुल कीमती 9 लाख रुपये की अवैध शराब व बोलेरो एवम पिकअप वाहन जप्त कर
धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीगणों
को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । पकड़ी गई शराब व जप्त वाहनों की कीमत 22 लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्यवाही में देवलोंद पुलिस की भूमिका सराहनीय रही

शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि शहड़ोल से देवलोंद से आगे किसी गाँव मे वाहनों से देशी शराब लेकर जा रहे थे , सूचना पर कार्यवाही की गई है। शहडोल से फरीद खान की रिपोर्ट

Posted on

March 1, 2023

by india Khabar 24

Leave a Comment