लालबर्रा।
लालबर्रा ब्लाक फोटोग्राफर ऐसोसियन की बैठक १९ नवंबर को दोपहर २ बजे कृष्णा लान में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर अतिथि का स्वागत किया गया। अतिथि रूप में उपस्थित बालाघाट से पधारे वरिष्ट फोटोग्राफर खगेश कावरे, प्रवीण ठोमरे की उपस्थिति रही और सभी फोटोग्राफरो को हो रही कठनाइयों और बढ़ती हुई मंहगाई को मद्देनजर रखते हुए जैसे महंगे कैमरे,एलबम, कैमरा लाइट फ़ोटोग्राफी प्रोडक्ट अन्य एसेसिरीज खरीद रहा उन सब को मद्देनजर रखते हुए फ़ोटोग्राफी रेट में 10०/० वृद्धि की गई हैं। जिसमें उपस्थित सभी फोटोग्राफर
कृष्णेश देशकर, संतोष भारद्वाज, भूपेन्द्र (अप्पू) कुमरे,अमित (बाबा) पारधी,युगलकिशोर पटले, प्रदीप जैन, उमाप्रसाद पटले, बस्ताराम ठाकरे,अजय चौधरी, बपेंद्र तितरमारे, प्रकाश चौहान, रवि पंचेश्वर, चमन पंचेश्वर,विनोद पंचेश्वर, शुभम् गेडाम,जागेश बाहेशवर,निलेश मसखरे, विनोद कावरे,मनीराम खैरवार व गजभिये की बैठक में उपस्थिति रही।