लालबर्रा।मध्यप्रदेश
शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में १० नवंबर को शासन के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में लालबर्रा पुलिस द्वारा महाविद्यालय के छात्रों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा के दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं छात्रों को नशे से कोशो दूर रहने हेतु जागरूक किया गया व नशा न करने हेतु शपथ दिलाई गई। जिसमें मुख्य रूप से शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा प्राचार्य डॉ एस के खंडायत, थाना प्रभारी अमित भावसार एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।