जबलपुर मध्यप्रदेश

जबलपुर के औद्योगिक क्षेत्र उमरिया-डुंगरिया को नवनिर्मित 132 के.व्ही. सबस्टेशन बरगी (चंदेरी) से विद्युत आपूर्ति प्रांरभ हो गयी है। आज 132 के.व्ही. सबस्टेशन बरगी से औद्योगिक क्षेत्र के लिये 33 के.व्ही. फीडर ऊर्जीकृत किया गया। इस फीडर के चालू हो जाने से उमरिया-डुंगरिया की औद्योगिक इकाइयों को बढ़ी राहत मिली है, अब उच्चदाब उपभोक्ताओं के साथ घरेलू और कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को 33 के.व्ही. के 08 कि.मी. लंबे फीडर से सप्लाई मिलेगी, जो पहले 60 किलोमीटर लंबे फीडर से 220 के.व्ही. सबस्टेशन नयागांव से मिला करती थी।
वोल्टेज में हुआ उल्लेखनीय सुधार
इस नये फीडर के माध्यम से सप्लाई शुरू हो जाने से औद्योगिक क्षेत्र के उच्चदाब उपभोक्ताओं को मिलने वाले वोल्टेज में उल्लेखनीय सुधार होगा। अब उन्हे 33 के.व्ही. का वोल्टेज उनकी इकाइयों तक निर्धारित वोल्टेज पर प्राप्त होने लगेगा। इसी तरह 11 के.व्ही. और 400 वोल्ट के विद्युत उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज पर सप्लाई की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
प्राकृतिक कारणों से होने वाले व्यवधान में आयेगी कमी
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र अरविंद चौबे ने बताया की पूर्व में 33 के.व्ही. फीडर की लंबाई लगभग 60 किमी थी जो कि पहाड़ों, जंगलो से गुजरती थी साथ ही नर्मदा नदी क्रासिंग के कारण कभी-कभी प्राकृतिक कारणों से व्यवधान आ जाता था, अब इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा साथ ही फीडर की लंबाई कम हो जाने से सुधार कार्य में भी तेजी आएगी।
औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न श्रेणी के महत्वपूर्ण उपभोक्ता विद्यमान है
उमरिया-डुंगरिया में 33 के.व्ही. के दो, 11 के.व्ही. के 6 तथा निम्नदाब के 60 उपभोक्ताओं के औद्योगिक कनेक्शन है जिन्हे प्रत्यक्ष रूप से फायदा तो मिलेगा ही इसके अलावा तकरीबन 147 गांवो के करीब 25650 उपभोक्ता भी इससे लाभांवित होंगे। फीडर प्रारंभ होने के वक्त औद्योगिक क्षेत्र उमरिया-डुंगरिया के विभिन्न उद्योगपतियों के अलावा मुख्य अभियंता अरविंद चौबे, अधीक्षण अभियंता ओ.एण्ड.एम. सर्किल जबलपुर नीरज कुचया म.प्र. पॉवर ट्रांसमिशन, कार्यपालन अभियंता विकास सिंह, दीपक कुमार, सबस्टेशन के सहायक अभियंता एस.के. दुबे व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित उद्योगपतियों ने मुख्य अभियंता अरविंद चौबे की पहल पर कार्य पूर्ण करने की सराहना करते हुये धन्यवाद दिया।