गाडरवारा मध्य प्रदेश
गाडरवारा। नवरात्रि के शुभ अवसर पर समीपस्थ ग्राम गुर्जर झिरिया माँ रेवा सेवाभक्त मंडल द्वारा में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन रात्रि नो बजे से किया जा रहा है। इस अवसर पर धर्मेंद्र “आजाद” ग़ज़लकार तेंदूखेड़ा, भोले नेमा “चंचल” गीतकार हर्रई छिंदवाड़ा, बृज बिहारी “विराट” ओज सिंहपुर, सुनील “तन्हा” मिमिक्री आर्टिस्ट, शिवम कौरव “संघर्ष” ओज, तरुण “अभ्यास” गीत ग़ज़ल गुर्जर झिरिया, गजेंद्र मेहरा “दादा” पोसराज “अकेला” ग़ज़लकार रचना पाठ करेंगे। कार्यक्रम का संचालन युवा व्यंग्यकार विजय “बेशर्म” करेंगे।
उपस्थिति की अपील आयोजन समिति द्वारा की गई है।।