गाडरवारा मध्य प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के संयोजन में गाडरवारा नगर में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन दिनांक 29 सितंबर को शासकीय चिकित्सालय गाडरवारा में संपन्न हुआ शिविर में 68 मरीजों ने नेत्र परीक्षण करवाया जिसमे 17 मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों को ऑपरेशन हेतु देवजी नेत्रालय जबलपुर भेजा गया । शिविर स्थल से जबलपुर आने जाने, रूकने, भोजन एवं ऑपरेशन की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी । साथ ही स्वास्थ्य मिशन के तहत ब्लाक स्तरीय निशुल्क वृद्ध जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न हुआ अस्पताल प्रभारी डा राके श बोहरे सहित विभिन्न विषय विशेषज्ञ डाक्टर उपस्थित रहे और 210 वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं वितरित की गई । इस अवसर पूर्व विधायक साधना स्थापक, वरिष्ठ नेता गौतम पटेल , नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा , पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष राव संदीप सिंह , अनूप जैन , नवनीत चाचा, घनश्याम राजपूत , राजेश जैन ,बीपी त्रिपाठी , अशोक सराठे , बसंती पालीवाल , पूजा तिवारी , सुषमा साहू ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रियांक जैन भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष जैन , शैलेश कौरव , मंडल महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रवेश राय , पार्षद आनंद दुबे , सुरेंद्र गुर्जर , श्रीकांत राय , रामेश्वर धानक , दिनेश गुर्जर , आशीष राजपूत , अनुराग कौरव , राजकुमार कश्यप साई खेड़ा मंडल अध्यक्ष आनंद चौधरी ,केदार पटेल , सोनू पटेल, गुड्डू कीर, लखन साहू , प्रशांत पटेल , प्रेम गुर्जर सोनू सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे आभार प्रदर्शन पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश मालवीय ने किया । उपस्थित मरीजों को खिचड़ी , फलाहरी नमकीन, फलों का वितरण किया गया ।