
लालबर्रा। बालाघाट मध्यप्रदेश
लालबर्रा थानांतर्गत चोरी की वारदात सामने आई है जहां खेत में लगी मोटर को अज्ञात चोर चुरा ले गए। पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पोंडी निवासी जो पोल्ट्रीफार्म का काम करता है के अनुसार पोल्ट्रीफार्म के पास में कुआ है। जिसमें उसने पानी का मोटर पम्प 1/2 एचपी का लगाया था। 27 मई को रात्रि में करीबन 10:00 बजे पोल्ट्रीफार्म से घर ग्राम पोंडी चला गया था। 28 मई को सुबह करीबन 05 बजे पोल्ट्रीफार्म आया तो देखा कुआं में लगी उसकी पानी की मोटर नहीं थी, उसने अपनी मोटर पम्प की पता तलाश पोल्ट्रीफार्म के आसपास के किसानों से व गाँव के लोगों से भी पानी की मोटर पम्प १/२ एचपी की पता किया तो कहीं कोई पता नहीं चला, उसकी पानी की मोटर पम्प को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। उसकी एक साल पुरानी मोटर पम्प की कीमत करीबन 3000 रुपये की थी, वह अपनी विद्युत मोटर पम्प को देखकर पहचान लुंगा बताया था। आज दिनांक तक उसकी पानी की मोटर का कहीं कोई पता नहीं चलने पर वह थाना आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुध्द चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।