
बालाघाट/ लालबर्रा।
विक्रय करने हेतु रखा अवैध गांजा मादक पदार्थ के साथ आरोपी को दबोचा पुलिस ने
पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा के नेतृत्व में थाना कोतवाली जिला बालाघाट पुलिस द्वारा अवैध गांजा के साथ एक आरोपी के विरुद्ध प्रकरण किया दर्ज अपराध क्रमांक 392 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट विश्वसनीय मुखबीर से प्राप्त सूचना की वैनगंगा नदी के बड़े पुल के नीचे नदी किनारे पुल के पिलर के पास शंकर घाट मूर्ति विसर्जन कुंड के पास बालाघाट में एक व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 50 एमएन 5083 लिए खड़ा है जो अपने पास एक थैला में अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए है गांजा विक्रय करने की फिराक में सूचना पर हमला स्टाफ के साथ घेराबंदी कर आरोपी राहुल भटट पिता रमेश भट्ट जाती भट्ट उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 भटेरा थाना कोतवाली बालाघाट के कब्जे से तीन किलो 500 ग्राम गांजा कीमत ₹35000 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 392 /2022 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका अवैध गांजा रेड कार्रवाई में अंजुल अयंक मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक कमलसिंह गहलोत, उपनिरीक्षक अमित गौतम, उपनिरीक्षक महेश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक रामकिशोर रहंगडाले, आरक्षक 132 अंकुर गौतम, आरक्षक 799 शेख शहजाद, 1214 पदमसिंह उईके व 1504 प्रकाश जंघेला की सराहनीय भूमिका रही।
प्रकाश चौहान बालाघाट लालबर्रा।