
शहडोल मध्यप्रदेश
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 26 वर्षीय युवती ने प्रेम-प्रसंग के चलते अमलाई थाने में पेट्रोल डालकर खुद को आग हवाले कर लिया, जिसे पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही है।
पटवारी से था प्रेम-प्रसंग
जानकारी के अनुसार, अमलाई थाना क्षेत्र के ईटा भट्ठा की रहने वाली 26 वर्षीय युवती का रामपुर के पटवारी ब्रज बहादुर से प्रेम प्रसंग था। इसी मामले को लेकर थाने में शिकायत करने आई थी। वहां प्रेमी पटवारी भी मौजूद था, तभी पटवारी और प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना गहरा गया कि युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर लिया।
प्रेमी पटवारी को पुलिस ने हिरासत में लिया
इस घटना के बाद आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवती जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। मामले की जानकारी लगते ही एडीजीपी डीसी सागर और एसपी कुमार प्रतीक अस्पताल पहुंचे और युवती का हाल जाना। इधर, इस घटना के बाद तत्काल अमलाई पुलिस ने प्रेमी पटवारी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट -सोनाली ठाकुर