व्यापारी की पत्नी ने 2 बेटियों के साथ लगाई फांसीः महिला और 6 साल की बेटी की मौत, छोटी की हालत गंभीर, घटना के समय दुकान पर था व्यापारी

Posted on

September 1, 2022

by india Khabar 24

उज्जैन मध्यप्रदेश

। उज्जैन में किराना व्यापारी की पत्नी ने 2 बेटियों के साथ फांसी लगा ली। महिला और 6 साल की बेटी की मौत हो गई। वहीं छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची का इलाज उज्जैन जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के समय व्यापारी घऱ के सामने ही स्थित दुकान पर था। पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाकर कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला उज्जैन के तराना तहसील के नाचनबोर चौराहे के पास की है। घटना बुधवार रात 9.30 बजे बताई जा रही है।

एक के बाद एक 4 चौकीदार की हत्याः सभी का एक ही तरीके से मर्डर, समय भी एक, हत्यारा रात में आया और सो रहे चौकीदार के सिर पर वार कर मौत की नींद सुलाकर आराम से चलते बना, पुलिस ने स्कैच जारी किया, पढ़िए ये मर्डर मिस्ट्री

दरअसल तराना में नाचन बोर चौराहे पर किराना व्यापारी सुनील परमार का घर है। घर के सामने ही किराना दुकान है। बुधवा रात जब किराना व्यापारी सुनील परमार घर पहुंचकर अपने कमरे गए तो होश उड़ गए। पत्नी गायत्री और 6 साल की बेटी हंसिका और 3 साल की बच्ची के साथ छत के पंखे से लटकी हुई थी। घटना में पत्नी और 6 साल की बेटी की मौत हो चुकी थी। वहीं 3 साल की छोटी बेटी की सांस चल रही थी। घटना की जानकारी लगने पर तराना पुलिस, तराना थाना प्रभारी और तहसीलदार सोनम भगत मौके पर पहुँचे और मामले की जाँच में जुट गई । बाद में पंचनामा बनाकर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। घटना का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को तराना अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टर ने पत्नी और बड़ी बेटी को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने छोटी बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण उज्जैन जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर तराना पुलिस, तराना थाना प्रभारी और तहसीलदार सोनम भगत मौके पर पहुंचे। अभी तक घटना का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

संयुक्त परिवार लेकिन किसी को आभास तक नहीं हुआ
मकान में सुनील के माता-पिता और छोटे भाई का परिवार रहता है। घटना के वक्त छोटा भाई, सुनील के साथ ही दुकान पर था। सास-ससुर घर के बाहर बैठे हुए थे। छोटे भाई की पत्नी अपने कमरे में बच्चों के साथ थी।

Posted on

September 1, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment