
विदिशा मध्य प्रदेश
विदिशा : मां तुझे प्रणाम योजनान्तर्गत विदिशा जिले से 32 युवाओं का दल ब्लॉक समन्वयक मोहम्मद हनीफ खान के नेतृत्व में लोंगेवाला जैसलमेर के लिए भोपाल से रवाना हुआ है विदिशा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका शुक्ला एवं जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील ने बताया की मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को देश की सेना एवं सैन्य गतिविधियों से अवगत कराना और युवाओं में देश भक्ति की भावना जागृत करना है गौरतलब हैं की शासन के आदेशानुसार जिले से एन सी सी एन एस एस स्काउट खेल एवं मेधावी की 5 विधाओं में 15 से 25 वर्ष के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए थे प्राप्त आवेदनों में से लॉटरी के माध्यम से 32 युवाओं का चयन किया गया उक्त यात्रा में जिले के दल को झाबुआ बैतूल देवास डिंडोरी के दल को संयुक्त संचालक बालू सिंह यादव ने राष्ट्रीय ध्वज सौंप कर एवं हरी झंडी दिखा कर टी टी नगर स्टेडियम से रवाना किया गया सभी युवा जैसलमेर में भारत पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा लोंगेवाला पोस्ट तानोत माता का मंदिर के साथ-साथ जोधपुर में राजस्थान के ऐतिहासिक इतिहास से भी रूबरू होंगे
विदिशा जिला ब्यूरो कोक सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट