India vs Pakistan: फैंस रहे तैयार… भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का रोमांच इसी माह

Posted on

August 3, 2022

by india Khabar 24

खेल

India vs Pakistan: दुबई. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. 2021 टी-20 विश्व कप के बाद पहली बार 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इस महामुकाबले से एक दिन पहले 27 अगस्त को मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच से एशिया कप का शुभारंभ होगा. फाइनल 11 सितंबर को होगा.

भारत ग्रुप ए में भारत, पाक और एक क्वालीफायर टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, वहीं ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं. सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होंगे. इस टूर्नामेंट के 10 मैच की मेजबानी दुबई जबकि तीन मैचों की मेजबानी शारजाह को मिली है.

टीमें ग्रुप में राउंड-रॉबिन आधार पर एक-एक मैच खेलेंगी. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल नहीं बल्कि सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर-4 में फिर से सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी और फिर सुपर-4 की शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

Posted on

August 3, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment