सोनिया-स्मृति के बीच तीखी नोकझोंक: स्मृति से सोनिया बोलीं- डोंट टॉक टु मी, केंद्रीय मंत्री का आरोप- कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे धमकाया

Posted on

July 29, 2022

by india Khabar 24

नई दिल्ली

लोकसभा में भारी हंगामे के दौरान सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी जब रमा देवी से बात कर रही थीं उसी वक्त स्मृति ईरानी वहां पहुंची थीं. जिसके बाद दोनों में नोकझोंक हुई. सोनिया गांधी के साथ गौरव गोगोई और कांग्रेस नेता बिट्टू भी मौजूद थे.

ऐसे हुई नोकझोंक की शुरूआत

सोनिया गांधी जब संसद परिसर में थीं तो भाजपा की महिला सांसदों ने उन्हें रोककर बात करनी शुरू की. सांसद रमा देवी ने सोनिया से कहा- आपके सांसद अधीर रंजन राष्ट्रपति के बारे में कैसे बयान दे रहे हैं. इस पर सोनिया ने कहा- अधीर रंजन ने माफी मांग ली है, लेकिन इस मामले में मेरा नाम क्यों लिया गया?. वहां मौजूद स्मृति ईरानी ने कहा- मैडम मैं आपकी मदद कर सकती हूं, मैंने आपका नाम लिया था. इस पर सोनिया ने कहा- डोंट टॉक टु मी. बस इसके बाद दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. बहस बढ़ती देख सोनिया वहां से चली गईं. उनके जाने के बाद भाजपा की महिला सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इस बीच दोनों पार्टियों के सांसद वहां पहुंच गए और नारेबाजी होने लगी. तब गौरव गोगोई और सुप्रिया सुले ने बीच बचाव किया.

इधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि सोनिया ने भाजपा की महिला सांसदों को धमकाया है. उन्होंने कहा कि सोनिया ने स्मृति समेत अन्य भाजपा सांसदों से बुरा बर्ताव किया है.

इसलिए नाराज हुईं सोनिया

कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को संसद परिसर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहा था. इस पर भाजपा की महिला सांसदों ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया. दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. सदन में स्मृति ने अधीर रंजन के बयान के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा.

स्मृति यहीं नहीं रुकीं. संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा- अधीर रंजन अपने बयान पर इसलिए माफी नहीं मांग रहे हैं, क्योंकि उनके बयान पर सोनिया की रजामंदी है. स्मृति ने जिस तरह लोकसभा में सोनिया पर सीधा हमला बोला और नेशनल हेराल्ड केस में तीन दिनों तक ED की पूछताछ हुई, इससे सोनिया नाराज हैं.

स्पीकर से सोनिया की शिकायत करेगी बीजेपी

उधर इस घटना के बाद बीजेपी का कहना है कि वह लोकसभा स्पीकर से सोनिया गांधी की शिकायत करेगी. बता दें कि मानसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल पा रही है. आज लोकसभा और राज्यसभा में अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति को लेकर की गई टिप्पणी के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. अधीर रंजन ने अपने एक बयान राष्ट्रपति को राष्ट्र की पत्नी बोल दिया था. इस पर बीजेपी के सांसदों ने उनसे माफी की मांग की थी. हालांकि उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने माफी मांग ली. हालांकि इसी दौरान स्मृति ईरानी अधीर रंजन चौधरी के साथ ही सोनिया गांधी से भी माफी की मांग करने लगीं.

मुझसे चूक हुई है, बीजेपी के लोग मुद्दे से भटका रहे हैं: अधीर रंजन चौधरी

इस बीच अधीर रंजन चौधरी ने कहा-‘अगर ज़रूरत पड़ी तो मैं राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगूंगा. मैं कह रहा हूं कि मुझसे चूक हुई है लेकिन ये सभी मुद्दे को भटका रहे हैं. मुझे बोलने का मौका देना चाहिए. राष्ट्रपति सर्वोच्च स्थान पर हैं मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता कि ऐसा कहूं. मैं बंगाली हूं. मेरी हिंदी अच्छी नहीं है लेकिन बोलने में चूक हुई है. राई का पहाड़ नहीं बनाना चाहिए.’

Posted on

July 29, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment