शर्मनाक : दबंगों ने दलितों को पीटा, महिला के कपड़े फाड़ किया निर्वस्त्र, फिर…

Posted on

July 28, 2022

by india Khabar 24

उत्तर प्रदेश

एक शर्मनाक मामला सामने आया है. बड़ी जाति के दबंगों ने अनुसूचित जाति के लोगों की पिटाई कर दी. विवाद के दौरान महिला आई तो दबंगों ने उसके कपड़े फाड निर्वस्त्र कर दिया. अनुसूचित जाति के लोग रजबहे से खेत में पानी लगा रहे थे तभी दबंग पहुंचे पानी को लेकर जमकर पीटा और लाइसेंसी असलहे से फायर झोंकने का आरोप है.

यह शर्मनाक मामला यूपी के अलीगढ़ जिले का है. बुढ़ासी क्षेत्र के एक गांव के निवासी अनुसूचित जाति के दो चचेरे भाई अपनी बारी आने पर रजवाहे के सरकारी कुलाबे से अपने खेत में पानी लगा रहे थे. इसी दौरान विनय उर्फ बीलू ने पानी काटकर अपने खेतों में लगाना शुरू कर दिया. इस बात का दोनों चचेरे भाइयों ने विरोध किया. आरोप है कि इस पर विनय ने गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. साथ में अपने परिवार के लोगों को बुला लिया. इसके बाद डंडे और फावड़े से दोनों को मारना शुरू कर दिया. आरोप लाइसेंसी रायफल से फायर भी झोंका गया जो मिस हो गया.

पीड़ितों के अनुसार आरोपियों ने मौके पर पहुंची उनके परिवार की एक महिला को खेत में गिराने के साथ कपड़े फाड़ डाले और निर्वस्त्र कर दिया. महिला के साथ छेड़खानी भी की. चीख-पुकार मचने पर गांव के लोग दौड़कर पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले. पीडित थाने पहुंच घटना की तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी विनय उर्फ बीलू, कोमल, मनवर तथा टेनू उर्फ अनुज के विरुद्ध मारपीट, जानलेवा हमला, एससी-एसटी एक्ट, निर्वस्त्र करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. इन धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504,354 ख आईपीसी (सार्वजनिक स्थान पर महिला को निर्वस्त्र करने के लिए हमला) 307 का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Posted on

July 28, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment