बस स्टैंड बंडोल में लिख रहा सटोरिया सट्टा-पट्टी , पुलिस ने धरदबोचा

Posted on

July 26, 2022

by india Khabar 24

बंडोल मध्यप्रदेश

जिले के बंडोल पुलिस ने मंगलवार की सुबह 11बजे बंडोल बस स्टैड में सट्टा पट्टी लिख रहे राजेश यादव को गिर्फ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 11 हजार रूपये , एक मोबाइल और सट्टा पट्टी जब्त की है।
थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि सट्टा पट्टी लिखे जाने की सूचना मिलने पर बंडोल पुलिस ने बंडोल बस स्टैंड में मंगलवार की सुबह 11 बजे दबिश दी जहां पर राजेश(42) पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम बण्डोल के कब्जे से 11 हजार रूपये नगदी , एक वीवो कम्पनी का मोबाईल, सट्टा पट्टी जब्त की गई।
आगे बताया गया कि आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जमील अहमद (71) पुत्र हबीब निवासी बंडोल को कमीशन पर सट्टा पट्टी देता है। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपित के विरूद्ध धारा 4ए सट्टा एक्ट, 109 ता0हि0 के तहत कार्यवाही की है।
इस कार्यवाही में सउनि बी. एस. प्रजापति आर. राजेश सरयाम, दीपेश रघुवंशी म. आर. मालती डेहरिया को तत्काल थाना से रवाना कर कार्यवाही करने के लिये आदेशित किया गया गया। टीम द्वार मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर उक्त व्यक्ति को पकड़ कर चौक करने पर आरोपी राजेश पिता रमेश यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम बण्डोल थाना बंडोल के कब्जे 11,000 रूपये नगदी, एक वीवो कम्पनी का मोबाईल, सट्टा पट्टी जप्त कर आरोपी राजेश यादव से सट्टा खाईबाज के संबंध में जानकारी ली गई जिसने बताया कि जमील अहमद निवासी बंडोल को कमीशन पर सट्टा पट्टी देता है। दोनो आरोपी गणो के विरूध्द धारा 4ए सट्टा एक्ट, 109 ता0हि0 के तहत कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि बी. एस. प्रजापति आर. राजेश सरयाम, दीपेश रघुवंशी म. आर. मालती डेहरिया उपस्थित रहे।

Posted on

July 26, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment