स्कूल में बच्ची से रेप के बाद जागी पुलिस: अब स्कूलों के कैंपस की होगी जांच, अभियान चलाकर केयरटेकर का करवाया जाएगा वेरिफिकेशन

Posted on

July 23, 2022

by india Khabar 24

भोपाल मध्यप्रदेश

। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी स्कूल में चौथी क्लास की बच्ची से रेप के बाद पुलिस प्रशासन की नींद खुली है. अब शहर के तमाम स्कूलों के कैंपस की जांच होगी. स्कूल के केयरटेकर को लेकर पुलिस वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. मुहिम चलाकर केयरटेकर का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाएगा. अपराधिक रिकॉर्ड वाले कर्मचारियों को कैंपस से बाहर किया जाएगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर आदेश दिए हैं.

इसके अलावा घटना के बाद प्रिंसिपल ने बैठक बुलाई. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने सफाई करने वाली महिला को स्कूल से निकाल दिया है. बैठक के बाद लिया गया फैसला आरोपी की पत्नी को स्कूल से हटाया जाए. स्कूल में सफाई करने वाली महिला के पति पर छात्रा से रेप करने का आरोप लगा है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कोहेफिजा थाना इलाके का है. सरकारी स्कूल में यह घटना हुई है. 6 दिन पहले ही 8 साल की बच्ची का स्कूल में एडमिशन हुआ था. लंच के समय मासूम बाथरूम गई थी. इसी दौरान महिला सफाई कर्मी के पति ने बहला फुसलाकर स्कूल के टॉयलेट में ही मुंह दबाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती है. बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. बच्ची ने कहा कि पीले शर्ट वाले अंकल ने गलत काम किया है.

जिसके बाद परिजनों ने फोहेफिजा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह पूरी घटना कल की बताई जा रही है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और एक्शन लिया. आरोपी की पहचान करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी. शादीशुदा होने के बाद बावजूद आरोपी ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.

इस मामले में स्कूल प्रबंधन भी बचता नजर आया. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बारिश के चलते सीसीटीवी कैमरे 2 दिन से बंद है. उन्होंने बताया कि आरोपी बहला फुसलाकर बच्ची के साथ टॉयलेट में रेप किया है. बड़ा सवाल ये उठता है कि परिजन अपने छोटे-छोटे बच्चियों को स्कूल के भरोसे पढ़ने के लिए भेजते हैं. बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन की इस तरह की लापरवाही सामने आई है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है.

Posted on

July 23, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment