
संडैल कोरबा
छत्तीसगढ़ संडैल विकासखंड करतला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत संडैल में हरियाली दिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक शाला , धोबी पारा मिडिल स्कूल, हाई स्कूल संडैल में सांसद प्रतिनिधि रेवाराम चंद्रवंशी, एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्लॉक महामंत्री रामकुमार कंवर, ब्लॉक सचिव गोपाल श्रीवास, रामायण सिंह कंवर , गेदराम बिंझवार एवं शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
संभाग ब्यूरो चीफ अशोक कुमार श्रीवास की खास रिपोर्ट