
जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर,! मध्य प्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लि. भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन वार्ड क्रमांक 65 सुभाष चंद्र बनर्जी वार्ड जबलपुर में स्थित मध्य प्रदेश सड़क परिवहन संभागीय कार्यालय की परिसंपत्ति जिसका एरिया 6713.01 वर्ग मीटर है जिसका शासन द्वारा रिजर्व मूल्य रुपए 12.75 करोड़ निर्धारित किया गया है ।
अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने बताया कि परिसंपत्ति के निर्वर्तन के संबंध में प्री विड बैठक दिनांक 19.07. 2022 को परिसंपत्ति स्थल पर दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आयोजित की गई है इस संपत्ति की नीलामी निविदा ई-ऑक्शन के माध्यम से दिनांक 17.08.2022 को की जानी है निविदा हेतु आवेदन एमपी ई- टेंडर www.mptenders.gov.in पर जाकर मध्य प्रदेश स्टेट ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत किया जा सकता है एवं अधिक जानकारी के लिए श्री शिवांश असाटी, सहायक प्रबंधक,लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग या मोबाइल नंबर 70001 36511 पर भी संपर्क कर सकते है।