
पंजाब
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के पूर्व चैम्पियन ‘द ग्रेट खली’ यानी दलीप सिंह राणा को हर कोई जानाता है. इस समय वो दमदार बॉडी और भीमकाय कद-काठी के लिए ही नहीं, बल्कि एक वायरल हो रहे वीडियो के लिए सुर्खियों में आ गए हैं. वीडियो में वो टोल प्लाजा के कर्मचारियों से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. यह कोई फाइट नहीं, बल्कि हकीकत में हुआ है.
दरअसल, वीडियो में एक टोल कर्मचारी दावा कर रहा है कि आईडी (ID) मांगने पर खली ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. जबकि वीडियो में खली कह रहे हैं कि कर्मचारी उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. एक कर्मचारी फोटो खिंचवाने के लिए कार में घुस रहा था, इस वजह से ऐसा हुआ. यह घटना पंजाब के एक टोल पर हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ‘द ग्रेट खली’ और टोल कर्मियों के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह मामला तब का है, जब द ग्रेट खली जालंधर से करनाल जा रहे थे. इसी दौरान फिल्लोर के पास टोल प्लाजा का यह वीडियो बताया जा रहा है. खली ने कहा कि एक कर्मचारी फोटो खिंचवाने के कार में घुस रहा था. मना करने पर विवाद हो गया. इसके बाद बाकी कर्मचारी आए और उनकी कार को घेरकर ब्लैकमेल करने लगे.
कार से उतरकर बैरियर हटाया

इस दौरान रेसलर खली अपनी कार से बाहर आए और बैरियर को हटाकर कार को निकालकर ले गए. इस बीच एक कर्मचारी खली को बैरियर हटाने से रोकता भी है, तो स्टार रेसलर उसे बाजू से पकड़कर हटा देता है. बता दें कि द ग्रेट खली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता भी हैं. हालांकि उन्होंने चुना नहीं लड़ा था.
दूसरी ओर कर्मचारी का कहना है कि उन्होंने सिर्फ खली से आईडी कार्ड मांगा था. इतनी सी बात पर खली ने उसे थप्पड़ मार दिया. वीडियो में सुना जा सकता है कि एक कर्मचारी खली को बंदर भी कह रहा है. गुस्से में सभी कर्मचारी खली को निकलने नहीं दे रहे थे. तभी पुलिस भी मौके पर आई.