थाना उरगा पुलिस द्वारा अवैध रूप से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपी मोहर साय जांगड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Posted on

July 9, 2022

by india Khabar 24

कोरवा छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा भोज राम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा योगेश साहू तथा थाना प्रभारी उरगा राजेश जांगड़े के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ सट्टा आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में दिनांक 09.07.2022 को मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम खोड्डल में एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है मुखबिर सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम खोड्डल नाला के पास घेराबंदी का रेड कार्रवाई किए जहा मोहर साय जांगड़े पिता दर्शन प्रसाद जांगड़े निवासी खोडल थाना उरगा जिला कोरबा मिला जिसके कब्जे से भारी मात्रा में 30नग 10-10 लीटर वाली जेरिकेन में भरा हुआ कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹3000 मिला जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है उक्त आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाए जाने से आरोपी मोहर साय जांगड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है/


उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर निरीक्षक राजेश जांगड़े, प्रधान आरक्षक 635 रामकुमार उइके ,आरक्षक 925 राम पाटले, आरक्षक 585 राजकुमार पटेल, सैनिक 217 शांतनु राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

अशोक कुमार श्रीवास की खास रिपोर्ट

Posted on

July 9, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment