ग्राम पंचायत मडई में हायर सेकेण्डरी स्कूल खुलवाने कि मांग

Posted on

July 9, 2022

by india Khabar 24

विगत दिवस वटकाखापा अन्तर्गत ग्राम मड़ई के छात्रों द्वारा
विकास खंड शिक्षा अधिकारी को

जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उल्लेखित किया गया की हाईस्कूल
मडई में हायर सेकेण्डरी स्कूल खोला जाय जिससे इस्थनीय छात्रों का भविष्य खराब होने से बचाया जाए
चुकी 10 बी तक ही स्कूल की व्यवस्था है दसवीं पास होने के बाद स्थानी छात्र छात्राओं को दूसरे गाव जाना पड़ता है


कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
एवं गरीब छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधेरे में चला जाता है इसकी बात को लेकर ग्राम पंचायत मडई के छात्र-छात्राओं में जिला शिक्षा अधिकारी से अति शीघ्र ग्राम पंचायत मड़ई में हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने के आवेदन के माध्यम से मांग की है

Posted on

July 9, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment