
स्पोर्ट्स
: स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम ने साउथैंप्टन में गुरुवार को पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 199 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद पांड्या ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट लिए। इस तरह टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से मात दी। किसी भी टी-20 में 50 या इससे अधिक रन और 4 विकेट लेने वाले हार्दिक भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले युवराज सिंह इस रिकॉर्ड के करीब थे। उन्होंने अर्द्धशतक के साथ एक ही मैच में 3 विकेट लिए थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा (टी20 में 50+ रन और 4 विकेट) ड्वेन ब्रावो, मोहम्मद हफीज, शेन वॉटसन और समीउल्लाह शिनवारी ने किया है।
Hardik Pandya Record: हार्दिक का पहली टी-20 फिफ्टी
हार्दिक 62वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे, लेकिन अभी तक कोई पचासा नहीं लगा पाए थे। वह पिछली आयरलैंड के विरुद्ध सीरीज में दो टी-20 मैचों में क्रमश : 24 और नाबाद 13 रन बना पाए थे, इस बार उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए अपना पचासा पूरा किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 198 रन बनाए। हार्दिक ने 33 गेंदों की अपनी 51 रनों की पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का जड़ा। वहीं, इंग्लैंड के लिए क्रिस जार्डन (2/23) सबसे किफायती गेंदबाज रहे।
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित कोविड-19 के कारण इंग्लैंड के विरुद्ध ही पांचवां टेस्ट नहीं खेल पाए थे और वह इस मैच से वापसी कर रहे थे। बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए पदार्पण किया।
रोहित ने अपने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू किए और पारी का दूसरा ओवर करने आए टाप्ली की लगातार दूसरी और तीसरी गेंदों पर चौका लगा दिया। फिर उन्होंने अगले ओवर में मोइन अली की लगातार दो गेंदों को स्वीप शाट खेलकर चौके लगाए। लेकिन वह अगले गेंद पर बटलर को कैच देकर पवेलियन लौट गए।
आयरलैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज में शतक जड़ने वाले दीपक हुड्डा ने इंग्लैंड के विरुद्ध भी अपनी शानदार फार्म को जारी रखी। उन्होंने पांचवां ओवर करने आए मोइन अली की दो लगातार गेंदों पर लांग आन पर छक्के जड़कर अपने हाथ खोले। इस बीच, रनों के लिए जूझ रहे इशान किशन (08) भी अली का शिकार बने। हुड््डा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर छठे ओवर में टाप्ली को निशाने पर लिया और उनके ओवर में तीन चौके लगाकर टीम के स्कोर बोर्ड को चलाते रहे।
इस बीच, हुड्डा (33) छक्का जड़ने के प्रयास में जार्डन की गेंद पर मिल्स को कैच दे बैठे। टीम का तीसरा विकेट 89 पर गिरने के बाद हार्दिक क्रीज पर आए और उन्होंने एक छोर को संभाले रखा तो दूसरी ओर से सूर्यकुमार यादव भी रन बटोरते रहे। लेकिन वह अपनी पारी को अर्धशतक में नहीं बदल पाए और 39 के निजी स्कोर पर जार्डन की गेंद पर पवेलियन लौट गए। लेकिन विकेट के गिरने का असर हार्दिक पर नहीं पड़ा और वह रन बटोरने का काम करते रहे।
उन्होंने पारी का 13वां ओवर कर रहे लिविंगस्टोन की लगातार दो गेंदों पर चौके लगाए। फिर अगले ओवर में सैम कुर्रन की गेंद पर चौका लगा दिया। इस बीच, पारी का 15वां ओवर कर रहे पार्किंसन की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर बटलर भारतीय बल्लेबाज हार्दिक को स्टंप करने से चूक गए और उन्हें एक जीवनदान मिल गया। इस दौरान हार्दिक ने 30 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। लेकिन वह टाप्ली की गेंद पर बु्रक को कैच देकर आउट हो गए।
आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक (11) ने मिल्स की शुरुआती दो गेंदों पर चौके लगाए लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए। चौथी गेंद पर हर्षल पटेल भी पवेलियन लौट गए। लेकिन भुवनेश्वर ने पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर मिल्स को हैट्रिक करने से रोक दिया। आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने दो रन लेकर अपने पदार्पण मैच में रन बनाए।