बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, ग्वाली मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन संकुल स्तर पर बड़े पैमाने पर किया गया। शाला की स्थापना राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत 1998 मे हुई थी। शाला की 25 वें वर्ष प्रवेश को इस बार सिल्वर जुबली शाला प्रवेशोत्सव के रुप में नन्हे बच्चों के स्वागत के साथ मनाया गया।

मुख्य अतिथि बी.के. कश्यप, संकुल स्तोत्र समन्वयक सलिहाघाट एवं विशेष अतिथि मंजूलता साहू संकुल सलौनीकला द्वारा श्रीफल तोड़ कर ज्ञानदायिनी मां सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई।ग्राम पंचायत सलिहाघाट से सफरा यादव एवं अर्चना खुटे द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजन एवं पुष्पाहार अर्पित कर की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत अरपा पैरी के धार को बालिका वर्ग ने सुमधुर आवाज मे प्रस्तुत किया।

स्कूल के बाल केबिनेट द्वारा उपस्थित सभी मुख्य अतिथि, अध्यक्ष महोदय , विशेष अतिथि एवं सदस्यों का फूल बूके भेंटकर हार्दिक स्वागत किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन हुआ जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।संदेश वाचन के बाद संकुल से आए सभी नवप्रवेशी नन्हें बच्चों को स्वागत क्लैप एवं पुष्प वर्षा के साथ कक्ष मे लाया गया।जिस कक्ष का उद्घाटन अतिथि द्वारा रिबन काट कर किया गया।

सभी नन्हे बच्चों को मंगल आरती, तिलक,पुष्प एवं उपहार दे कर मिठा खिलाया गया। नन्हे बच्चों के इस स्वागत मे पालक,एस एम सी सदस्य,शिक्षकों ने बारि-बारि से भाग लिया।इस अवसर पर स्कूल द्वारा सेल्फी जोन माई फर्स्ट डे एट स्कूल की स्थापना की गई थी, जिस पर सभी ने बच्चों के साथ सेल्फी लिए।इस पर नन्हें बच्चे आनन्दित हो रहे थे।सभी को पाठयपुस्तक निगम द्वारा प्राप्त निशुल्क पुस्तक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए छात्रा श्रद्धा ने आजकल की लड़कियां गजब ढा रही हैं, स्कूटी से लेकर हवाई जहाज चला रही हैं।हास्य कविता पेश किया, जिसे बच्चों की माताओं ने जमकर सराहा।स्कूल एवं संकुल से आए सभी नव प्रवेशी बच्चों को आकर्षक उपहार एवं पांचवी उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया। आज के इस आयोजन में बी.के.कश्यप ,मंजूलता साहू, पूनम खटकर,श्रीचंद पुरैना,रूपेश कुमार साहू,सरिता गुप्ता, विनोद मनहर,भागवत साहू,रजनी टण्डन, व्यासनाराण कश्यप, रामलाल सिदार,कुंजराम पटेल,शनिमति केंवट, धरमिन पटेल,सफरा यादव,अर्चना खुटे,गणेश यादव,सुकृता केंवट,रामोतिन केंवट ,नर्मदा केंवट सहित संकुल के शिक्षक,ग्रामपंचायत सलिहाघाट के पंचगण एवं पालक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रमुख अरुण कुमार देवांगन ने किया।
सुरेश रघु की रिपोर्ट