पंजाब के नए मंत्रियों को विभाग का बंटवारा, स्वास्थ्य मंत्री बने जौड़ामाजरा, अमन अरोड़ा के लोक संपर्क, अनमोल गगन संभालेंगी पर्यटन और संस्कृति विभाग

Posted on

July 5, 2022

by india Khabar 24

चंडीगढ़ पंजाब

चंडीगढ़। पंजाब में नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. कल 5 मंत्रियों को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. बता दें कि समाना से विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण इससे पहले हेल्थ मिनिस्टर रहे डॉ विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया गया है.

स्कूल एजुकेशन को मीत हेयर से वापस लिया गया

वहीं सेकेंड टाइम विधायक बने अमन अरोड़ा को लोक संपर्क विभाग का मंत्री बनाया गया है. अमृतसर से डॉ इंदरबीर निज्जर को लोकल गवर्नमेंट मंत्री बनाया गया है. फौजा सिंह को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय दिया गया है. अनमोल गगन मान पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय संभालेंगी. सबसे अहम यह है कि स्कूल एजुकेशन को मीत हेयर से वापस ले लिया गया है. यह विभाग अब जेल और खनन मंत्री हरजोत बैंस को सौंप दिया गया है. दिल्ली की तरह ही स्कूल एजुकेशन पंजाब में भी सरकार का मुख्य फोकस है.

सीएम भगवंत मान

जानिए मंत्रियों के मंत्रालयों के नाम-

चेतन सिंह जौड़ामाजरा- हेल्थ एवं फैमिली वेलफेयर, मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च, इलेक्शन

अमन अरोड़ा- इन्फॉर्मेशन एवं पब्लिक रिलेशन, न्यू एवं रिन्युएबल एनर्जी रिसोर्सेज, हाउसिंग एवं अर्बन डेवलपमेंट

अनमोल गगन मान- पर्यटन और संस्कृति मामले, इन्वेस्टमेंट एवं प्रमोशन, लेबर और शिकायतों का निपटारा

फौजा सिंह सरारी- फ्रीडम फाइटर्स, डिफेंस सर्विस वेलफेयर, फूड प्रोसेसिंग एवं हॉर्टिकल्चर

डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर- लोकल गवर्नमेंट, पार्लियामेंट्री अफेयर्स, लैंड एवं वाटर कंजर्वेशन, प्रशासनिक सुधार

मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत हुए 15 मंत्री

कैबिनेट विस्तार के बाद AAP सरकार में मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा 14 मंत्री हो गए हैं, वहीं सीएम समेत 15 मंत्री हैं. सरकार ने शुरू में 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई थी. इनमें से हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला को करप्शन केस में बर्खास्त किया जा चुका है. पंजाब में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

Posted on

July 5, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment