टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूरः रूट और बेयरस्टो ने दिखाया दम, इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से दी मात, फिसड्डी साबित हुए गेंदबाज…

Posted on

July 5, 2022

by india Khabar 24

स्पोर्ट्स डेस्क

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत लिया है. ऐसे में भारत का सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. निर्णायक मुकाबले में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है. इंग्लैंड की इस जीत के हीरो जो रूट और जॉनी बेयरस्टो रहे. दोनों ने ही कमाल की पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा.

बता दें कि, टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ गई. इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी में खत्म कर दिया. हालांकि पहली पारी में इंडिया टीम ने अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी का दम दिखाते हुए इंग्लैंड को बैकफुट में ढकेल दिया. लेकिन इंग्लैंड की टीम ने भी हार नहीं मानी. दूसरी पारी में वापसी करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 245 रनों पर ही समेट दिया.

हालांकि, भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 284 रन बनाए थे. ऐसे में भारत ने पहली पारी में 132 रनों की बढ़त बनाई थी. वहीं दूसरी पारी में भारत ने 245 रन बनाए और बढ़त के रनों के साथ 378 रनों का टारगेट दिया. दूसरी पारी में टारगेट का पीछा कर रही इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की. इंग्लैंड की ओर से ओपनर एलेक्स हील्स ने 56, जैक क्रॉली ने 46, जो रूट ने 142 और जॉनी बेयरस्टो ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली. भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके. इसके अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हुआ.

अगर टीम इंडिया की दूसरी पारी की बात करें तो एक बार फिर टॉप ऑर्डर फेल ही साबित हुआ. सिर्फ चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़े, उसी के दमपर टीम इंडिया का स्कोर 245 रन तक पहुंच पाया. तीसरे दिन अच्छी बढ़त लेने के बाद चौथे दिन टीम इंडिया ने अपने सात विकेट सिर्फ 120 के अंतर पर गंवा दिए जो भारत को भारी पड़े.

Posted on

July 5, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment