
पन्ना/ छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
पन्ना/छिंदवाड़ा। एमपी के मंगल का दिन अमंगल साबित हुआ। एमपी में दो जगहों पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। गंभीर सड़क हादसे में मासूम की मौत हो गई। वहीं 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
…जब दो हिस्सों में कट गया युवक, ये देख लोगों की निकल गई चीख, फोटो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे
पहली घटना पन्ना जिले की है। यात्रियों से खचाखच भरी राधिका बस हरदुआ खमरिया से पन्ना आ रही थी। तेर रफ्तार बस मोहन्द्रा मार्ग पर कुंवरपुर के पास अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे 10 फिट गहरे नाले में पलट गई। हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं सड़क हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बस पलटने के बाद चीख पुकार मच गई। घायल यात्री किसी तरह बस से बाहर निकली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची का शव पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में हो रहा है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में भर्ती किया गया है। जेसीबी मशीन की मदद से बस को नाले से निकालने का प्रयास जारी है। ़

वहीं दूसरी घटना छिंदवाड़ा जिले में हुई। बारातियों से भरी मिगलानी ट्रेवल्स की बस छिंदवाड़ा नरसिंहपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के तेंदनी गांव के पास हुआ। सड़क हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया है।