थाने में तैनात दरोगा की संदिग्ध मौत, बाथरूम में मिला शव…

Posted on

June 25, 2022

by india Khabar 24

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश: जनपद के नवाबगंज थाने में तैनात दरोगा अतुल सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। नवाबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक थाने के कुछ दूर आवास लेकर किराए पर रहते थे। उनका शव कमरे वॉशरूम में पड़ा मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही थाने की फोर्स समेत एसएसपी प्रयागराज पहुंचे। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। दरोगा के मौत का कारण को पता लगाने के लिए जांच- पड़ताल के साथ ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है,मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

घर के अंदर वॉशरूम में मिली लाश

जिले के नवाबगंज थाने में तैनात अतुल सिंह पुलिस विभाग में दरोगा पद पर कार्यरत थे। वह गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। उनका पूरा परिवार लखनऊ में रहता है। नवाबगंज चौराहे पर लिए किराए के मकान पर वह अकेले रहते थे। वह मकान रिटायर्ड रेल चालक राधेश्याम यादव का है।

सुबह हुई मौत की जानकारी

शनिवार की हर रोज की तरह सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी थाने पहुंचे। थाने में ही तैनात पुलिस कर्मचारियों ने सुबह जब फोन किया तो फ़ोन नहीं उठा। इसके बाद कई बार कॉल करने पर भी कॉल रिसीव नहीं किया गया। इसके बाद जब थानेदार समेत पुलिसकर्मियों ने आवास पर पहुंचे तो उनकी लाश वॉशरूम पड़ी मिली। पुलिस ने घटना की उच्च अधिकारियों को दी। अधिकारियों के पहुंचने के बाद बॉडी को कस्टडी में लेकर जांच पड़ताल में जुटे हैं।

Posted on

June 25, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment