संजय राउत की नसीहत, शिवसेना के झमेले से दूर रहे फडणवीस

Posted on

June 25, 2022

by india Khabar 24

महाराष्ट्र

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस को झमेले से दूर रहने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि वो दूर नहीं रहे तो फंस जाएंगे। संजय राउत ने शिवसेना में विद्रोह के एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

उन्होंने शिवसेना में विद्रोह का जिम्मेदार देवेंद्र फडणवीस को ही ठहराया है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि “मैं देवेंद्र फडणवीस को केवल एक सलाह दूंगा, इस संकट में खुद को शामिल न करें।

राउत ने कहा कि 2019 में अजीत पवार के साथ मिलकर फडणवीस ने तड़के सरकार बना ली थी, लेकिन वह 80 घंटे तक ही चल सकी थी। वह अपमान क्या उनको याद नहीं है।

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के फ्लोर पर आइए, देखते हैं किसमें कितना दम है। मैं हवा में कोई बात नहीं करता, जो उद्धव जी कहते हैं, मैं वही कहता हूं। जो बगावत कर रहे हैं, वे अपनी विधायकी बचाएं। विधायकों और उनके परिवार की सुरक्षा हटाने के मामले में कहा कि हमने किसी की सुरक्षा नहीं हटाई है, लोगो में गुस्सा है।

हमारे खून से बनी है शिवसेना, इसे कोई हाईजैक नहीं कर सकता

शिवसेना के राज्यसभा सांसद एवं प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि यह पार्टी हमारे खून से बनी है। यूंही कोई इसको हाईजैक नहीं कर सकता। कोई इस पार्टी को पैसे के दम पर खत्म नहीं कर सकता। राउत ने कहा कि आज होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। इस बैठक में कई निर्णय होंगे।

Posted on

June 25, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment