
भोपाल मध्यप्रदेश
भोपाल, । कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप खत्म होने के बाद शहर में सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम पहले की तरह हो रहे हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों से शहर में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में अच्छा यही है कि कोरोना के प्रति लापरवाही का आलम छोड़ सतर्कता बरती जाए। घर से बाहर निकलते समय आप मास्क का उपयोग करें और सार्वजनिक जगहों पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। शुक्रवार 24 जून को शहर में कई ऐसे आयोजन हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
अगवानी : मुनि संघ की बस स्टैंड चौराहे से अगवानी होगी। अगवानी शोभा यात्रा चौक जिनालय आएगी चौक मंदिर के शिखर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास सुबह 11 बजे होगा।