शाहपुरा हत्या कांड आरोपी का नाम आया सामने ,जल्द ही होगा खुलासा

जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर, शहपुरा के भमकी गांव में कीर्तनों में ढोलक बजाने वाले युवक की निर्मम हत्या के शव को खेत में फेंक दिया गया। लाश मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पड़ताल की तो एक आरोपी का नाम सामने आया है। प्रकरण के सामने आने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों और पड़ोसियों के बयान लिए और क्रॉस चेक किया तब कहीं जाकर पुलिस मामले के करीब पहुंची है। पूरा मामला रंजिश का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
थाना प्रभारी शहपुरा श्याम लाल वर्मा ने बताया कि ग्राम भमकी स्थित खेत में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा, खेत के बीच में एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है, मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। शव लगभग 2 दिन पुराना है और डिकम्पोज स्थिति में था। गले में सफेद गमछा बंधा हुआ था। मृतक की शिनाख्त की गई तो बल्लू उर्फ बलराम भूमिया निवासी ग्राम सिद्धपुरी थाना चरगवॉ के रूप में हुई।एक नाम आया सामने, तलाश रही सबूत
शहपुरा प्रभारी श्री वर्मा ने बताया कि बलराम की हत्या उसके करीबियों ने की है। बलराम से आखिरी बार कौन मिला था और वह किसके साथ दिखा था, पुलिस पूरा डाटा तैयार कर रही है। फिलहाल एक नाम सामने आया है। जिसके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।