विद्यालय हुये प्रारंभ नौनिहालों का हुआ प्रवेश!

Posted on

June 18, 2022

by india Khabar 24

सिवनी म. प्र.


जिला सिवनी विकासखंड छपारा में दिनांक 17 जून दिन शुक्रवार से पूरे प्रदेश की तर्ज पर समस्त शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं नौनिहालों के कक्षा पहली में नामांकन के साथ पुन: चहल-पहल दिखाई दी, समस्त हायर सेकेंडरी, हाईस्कूल, माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में नवीन शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस बच्चों के आगमन पर विद्यालय के स्टाफ द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर आशीर्वाद एवं प्रेरणा दायक उदबोधनों के साथ उनका स्वागत किया गया। सभी बच्चों को पुस्तकें एवं नौनिहालों को स्लेट ,कलम, पहाड़े जैसी शिक्षण सामग्री प्रदान की गई, शालाओं में आयोजित प्रवेशोत्सव की इस प्रक्रिया का जनपद शिक्षा केन्द्र छपारा के समस्त अकादमिक अमले यानि बीएसी, सीएसी द्वारा सघन निरीक्षण एवं गतिविधियों में सहभागिता भी की गई।

इसी तारतम्य में बीआरसीसी श्री गोविंद उईके द्वारा बीएसी श्री राकेश तिवारी एवं जनशिक्षक नंदकिशोर भारद्वाज के साथ प्राथमिक शाला छपारा खुर्द, छपारा कला, सरेखा टोला एवं सादक सिवनी, माध्यमिक शाला छपारा कला तथा सादक सिवनी एवं हाईस्कूल सादक सिवनी में उपस्थित होकर बच्चों को स्लेट ,कलम, पहाड़े तथा पुस्तकें वितरित की गई, विकाखंड के समस्त यानि कुल 298 विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ नौनिहालों के कक्षा पहली में प्रवेश एवं शेष बच्चों के अगली कक्षा में प्रवेश के साथ प्रवेशोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।

जिला संवाददाता गणेश चौकसेकी रिपोर्ट!

Posted on

June 18, 2022

by india Khabar 24

1 thought on “विद्यालय हुये प्रारंभ नौनिहालों का हुआ प्रवेश!”

Leave a Comment