ह्रदय रोगियों के लिए आधुनिकतम रोटा एब्लेशन थेरेपी से लाभ,

Posted on

June 17, 2022

by india Khabar 24

जबलपुर मध्यप्रदेश

जबलपुर। ह्रदय रोगियों के लिए उपयोगी रोटा एबलेशन थेरेपी पर एक कार्यशाला का आयोजन बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में आयोजित की गई। इसमे लीलावती हॉस्पिटल मुंबई के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आनंद राव, बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल् के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ दिलीप तिवारी तथा डॉ अमजद अली ने बतलाया कि हार्ट के मरीजे में खून की नली में कैल्शिफिकेशन हो जाता है, कैल्शियम जमा हो जाता है, जिससे एंजियोप्लास्टी करते समय उनमे कोई भी बलून या स्टंट डालने में परेशानी होती है या बलून नहीं डाला जा सकता है। तब रोटा एबलेशन पद्धति के द्वारा कैल्शिफाइड प्लॉक को अच्छ तरह तोड़ा जा सकता हैं और एंजियोप्लास्टी आसानी से कर पाते हैं ।

रोटा एबलेशन थेरेपी में हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा जो कैथेटर उपयोग किया जाता है, उसके टिप में रोटेट होने वाली या घूमने वाली, विशेष प्रकार की ब्लेड लगी होती है, जिससे खून की नली या संबंधित आर्टरी में, जमा कैल्शियम को तोड़कर, एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के लिए रास्ता बनाया जाता है, वहां जमा कैल्शियम को तोड़कर निकाल लिय जाता है, जिससे एंजियोप्लास्टी आसानी से हो जाती है और मरीज को कोई परेशानी नही होती। उससे हार्ट अटैक के मरीज को न केवल बचाया जा सकता है बल्कि उसकी बायपास् सर्जरी की जगह एंजियोप्लाटी करके उसे ठीक किया जा सकता है। जबलपुर में यह सुविध महाकोशल के सबसे प्रतिष्ठित बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में उपलब्ध है। बडेरिया मेट्रे प्राइम हॉस्पिटल के एमडी श्री राजीव बड़ेरिया ने कहा कि हम जबलपुर में आधुनिकतम तकनीकी उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं इस दिशा में यह रोटा एबलेशन थेरेपी जबलपुर तथा आसपास के मरीजों को बहुत राहत देगी, क्योंकि इससे बायपास सर्जरी से बचा ज सकेगा और जिन्हे इस प्रक्रिया से इलाज की जरूरत है उन्हें नागपुर या मुंबई नहीं जाना पड़ेगा

Posted on

June 17, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment