सिवनी जिले में प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर स्थापित है!

Posted on

June 13, 2022

by india Khabar 24

सिवनी म.प्र.

सिवनी जिले के जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भटमतरा के ग्राम खैरीजीवन में लगभग 150 वर्ष पुराना प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर स्थापित है,जहाँ आये दिन श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने के लिए लगी रहती है! ग्रमीणों ने बताया कि यह प्राचीन मंदिर बहुत मान्यता वाला है यहाँ श्रद्धालु द्वारा सच्चे मन से जो भी मनोकामना की जाती है वह पूर्ण होती है, इस मंदिर में आसपास के ग्रामीणों के अलावा अन्य जिले के श्रद्धालु भी यहाँ दर्शन करने आते है, जिले में एक मात्र पशुपति नाथ मंदिर है, यह मंदिर आने वाले समय मे और भव्य होगा जिसके लिए ठाकुर रंजीत सिंह, दादू पाठक, राधेश्याम ठाकुर सहित अन्य ग्रामीण इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराने प्रयास किये जा रहे है!

जिला सिवनी से गणेश चौकसे की रिपोर्ट

Posted on

June 13, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment