
सिवनी म. प्र.
पिछड़ा वर्ग को दो सीट का घाटा!
छपारा:- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय के निर्देशों पर मंगलवार 31 मई को नवगठित नगर परिषद छपारा में वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमे 7 सीट आरक्षित वर्ग को और 8 सीट सामान्य वर्ग के महिला और पुरुष के लिये दी गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मई को दोपहर दो बजे से लगभग एक घण्टे चली प्रक्रिया में छपारा के बीआरसी भवन में वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न हुई । जिसमे नगर परिषद के 15 वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया में अनुसूचित जनजाति को 3 वार्डो में आरक्षित किए गए अनु. जाति को 2 वार्ड आरक्षित किए गए अन्य पिछड़ा वर्ग को 2 वार्ड का प्रतिनिधित्व मिला एवं 8 वार्डो में सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किए गए। जिनमें सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 1 रानी दुर्गावती वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 2 सुभाष वार्ड अनुसूचित जनजाति पुरुष, वार्ड क्रमांक 3 शिवनगर वार्ड अनुसूचित जाति पुरुष, वार्ड क्रमांक 4 तिलक वार्ड सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 5 अंबेडकर वार्ड अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 6 शहीद वार्ड पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक 7 महावीर वार्ड अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 8 अब्दुल कलाम वार्ड अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 9 आजाद वार्ड अनारक्षित सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 10 विवेकानंद वार्ड अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 11 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 12 महाराणा प्रताप वार्ड सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 13 भगत सिंह वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 14 हनुमान वार्ड अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 15 शिवाजी वार्ड अनारक्षित मुक्त।इस प्रकार सम्पूर्ण 15 वार्डो का आरक्षण एसडीएम लखनादौन सिदार्थ जैन, नगर प्रशासक और तहसीलदार निधि शर्मा, नगर परिषद सीएमओ विक्रम झारिया, राजस्व और नगर परिषद अमला एवं नगर के स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उक्त प्रक्रिया संपन्न हुई।इसी वार्डो के आरक्षण के आधार पर छपारा में पहली बार नगर परिषद के चुनाव संपन्न किये जायेंगे। एक बार पहले भी पूर्व में सभी वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी थी किंतु पुनः ओबीसी आरक्षण के चलते एक बार फिर से इसी प्रक्रिया को संपन्न किया गया किन्तु नगर में जनसंख्या के आधार पर पिछड़ा वर्ग की अधिकतम जनसंख्या होने के बाद भी उनके प्रतिनिधित्व के लिये मात्र दो सीट ही मिली वही पूर्व में छपारा नगर परिषद में पिछड़ा को चार सीट थी वह भी घट कर दो सीट कर दी गई जिसमें पिछड़ा वर्ग का पूरा तबका ठगा महसूस कर रहा हैं।
हालांकि अब देखना यह हैं कि पूर्व में जो नगर परिषद अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला के लिये आरक्षित था उसका क्या होगा इसका निर्णय भी जल्द देखने को मिलेगा।
जिला सिवनी से गणेश चौकसे की रिपोर्ट✒️