
सिवनी मध्यप्रदेश
ब्लैक में मिल रही खाद, किसान परेशान
सिवनी | इन दिनों किसान आगामी खरीफ सीजन के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। बारिश होने के पूर्व किसान खाद बीज का संग्रहण कर लेना चाह रहे हैं। ताकि बारिश के दिनों में परेशान न होना पड़े। इसका फायदा जिले के व्यापारी उठा रहे हैं। किसान खरीफ फसल के लिए यूरिया खाद महंगे दामों पर प्राइवेट दुकानदारों से लेने पर मजबूर हैं। 267 रुपए का यूरिया 350 से लेकर 400 रुपए तक बिक रहा हैं। इन दिनों जिले के अलावा छपारा तहसील क्षेत्र में अन्नदाता किसान खरीफफसल की बोनी को लेकर अपने खेतों में जुताई, बखराई और साफ सफ ई की समस्त तैयारी कर चुका हैं लेकिन खरीफफसल में डाली जाने वाली यूरिया खाद आसानी से नहीं मिल रही है। मजबूर अन्नदाता दोगुने दामों पर यूरिया खाद खरीदने पर मजबूर है।
क्या कहते हैं किसान
भीमगढ़ क्षेत्र के रहने वाले किसान तौफीक खान बताते हैं कि खरीफ फसल के लिए खेत तैयार खड़े हैं लेकिन समितियों में यूरिया और डीएपी नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में हम जैसे मजबूर किसान प्राइवेट दुकानदारों से मनमर्जी दामों पर खाद लेने पर मजबूर है। छपारा निवासी किसान चंद्रशेखर श्रीवात्री ने बताया कि छपारा तहसील क्षेत्र में डीएपी और यूरिया खाद की समस्या किसानों के लिए मुसीबत बन गई। हैं। प्राइवेट दुकानदारों के द्वारा जमाखोरी और मुनाफाखोरी धड़ल्ले से की जा रही है और अन्नदाता किसान लूटने पर मजबूर है।
नगर के अलावा गांवों में सैकड़ों गोदाम
इन दिनों छपारा नगर के अलावा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण मुख्यालयों और गांव गांव में खाद बीज के व्यापारियों के द्वारा रोजाना कई ट्रक यूरिया खाद छोटे और बड़े बड़े गोदामों में स्टॉक कर जमाखोरी की जा रही हैं। वर्तमान समय में छपारा नगर सहित ग्रामीण अंचलों में 267 रुपए की यूरिया खाद 350 से लेकर 400 रुपए तक प्राइवेट दुकानदारों के द्वारा किसानों को बेची जा रही है। यूरिया खाद की जमाखोरी और अधिक दामों पर किसानों को बेचने के मामले में लिए कदम उठाएंगे। किसान संगठन भी चुप्पी साधे बैठे हैं।