महिला सशक्तिकरण की भूमिका निभाने के लिए उत्सुक है जयश्री

Posted on

May 29, 2022

by india Khabar 24

मुंबई महाराष्ट्र

मुंबई। टीवी अभिनेत्री जयश्री वेंकटरमणन ने उस भूमिका के बारे में बात की, जिसे वह पर्दे पर निभाना पसंद करेंगी। उन्होंने बताया कि मैं व्यक्तिगत रूप से मानती हूं कि एक भूमिका दिन के अंत तक निभानी पड़ती है, लेकिन जो भूमिका मुझमें थोड़ी चिंता पैदा करती है, मैं टीवी में पुलिस की भूमिका निभाना चाहती हूं।

• टेलीविजन शो, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ में अभिनेत्री ने प्रसिद्धि पाई। जयश्री को लगता है कि थोड़ा अलग किरदार निभाना ठीक है क्योंकि हम वास्तव में ऐसे ही हैं। वह समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं। जयश्री ने ‘बींद बनूंगा घोड़ी चढूंगा’ और ‘जिंदगी खट्टी मीठी ‘ जैसे शो में भी काम किया है।

Posted on

May 29, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment