नेपाल की तारा एयरलाइन का विमान हुआ लापता

Posted on

May 29, 2022

by india Khabar 24

नेपाल

समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हम तलाशी अभियान के लिए इलाके में हेलीकाप्टर तैनात कर रहे हैं।

विमान की तलाशी के लिए दो हेलीकॉप्टर किए गए तैनात

नेपाली गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फींद्र मणि पोखरेल ने कहा कि लापता विमान की तलाशी के लिए मस्टैंग और पोखरा में दो निजी हेलीकाप्टर तैनात किए हैं। नेपाली सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया कहा कि विमान को मस्टैग जिले में जोम्सोम था, जिसके बाद इसका संपर्क टूट गया। वहीं के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर जिला पुलिस कार्यालय मस्टैंग के डीएसपी

4 भारतीयों सहित 22 लोग सवार

मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने

माउंट धौलागिरी से मुड़ने के बाद टूटा था संपर्क

एजेंसी। भारत के पड़ोसी देश नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरने वाले तारा एयरलाइंस के विमान 9 इश्वञ्ज गया है। जानकारी के अनुसार यह विमान 9.55 बजे उड़ान भरी थी। लापता विमान में 4 भारतीय, 3 जापानी तथा शेष नेपाली नागरिक थे। डबल इंजन विमान में चालक दल सहित कुल 22 यात्री थे।

Posted on

May 29, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment