
अमरवाड़ा छिंदवाड़ा
अमरवाड़ा।। नगर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेस 3 के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में 5 सीसी सड़कें और पुलिया का निर्माण किया जाना है जिसका टेंडर नगर पालिका द्वारा छिंदवाड़ा के एक ठेकेदार को दे दिया गया परंतु ठेकेदार और उपयंत्री की मिलीभगत से उच्चतम घटिया क्वालिटी की सीसी रोड का निर्माण बबलू बंशकार के घर से भारत कबाडिया के मकान तक किया जा रहा है, जो तकनीकी पद्धति से बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा। विदित हो कि भीषण गर्मी में जिला कलेक्टर के सख्त आदेश है कि जल का संरक्षण किए जाना चाहिए किंतु उसके बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ है। निर्माण कार्यों में उपयोग किए जा रहे सभी मटेरियल घटिया गुणवत्ता के हैं, जिसको लेकर लगातार वार्ड वासी आक्रोश भी जता रहे हैं। ठेकेदार के द्वारा 1करोड़ 50 लाख के कार्य किए जाने हैं जबकि अभी तक जो भी कार्य किए गए लापरवाही और अनियमितता पूर्वक किए गए जिसका समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार प्रसारित किया गया। नगर वासियों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि निर्माण कार्यों को इंजीनियर द्वारा बारीकी से जांच करने के बावजूद ही चालू रखा जाए अन्यथा भीषण गर्मी को देखते हुए कामों को बंद किया जावे। तो वही इन पूरे निर्माण कार्यों में उपयंत्री और ठेकेदार की मिलीभगत की भी संभावनाए व्यक्त की जा रही है।
*इस सीसी सड़क में पानी बहुत अधिक मिलाकर कंक्रीट की क्षमता कम की जा रही है*
*गिट्टी का ग्रेडेशन सही नही है बाईब्रेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा है रेत अमानक है*
*घटिया मेटेरियल सहित
सीमेंट कम अनुपात में मिलाई जा रही है पुलिया और सीसी सड़क में रेत और डस्ट मिक्स कर किया जा रहा कार्य