अवैध रेत उत्खनन अवैध रेत नाका रॉयल्टी के चलते शहपुरा समाजसेवियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Posted on

May 7, 2022

by india Khabar 24

जबलपुर शहपुरा

जहां शहपुरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए जांच की मांग की नगर के आसपास के क्षेत्रों में रेत ठेकेदारों ने अवैध नाका बना रखें है जबकि वहां कोई परमिशन नहीं ली गई है जैसे झोजी नाका भीटा नाका मनकैंडी नाका की जांच की जावे और समस्त रेत नाका बंद किया जावे

ठेकेदारों द्वारा अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है जैसे समस्त नर्मदा घाट शहपुरा, नीमखेड़ा ,नवीन चरगवां, पिपरिया आदि रेत खदानें भी हैं जहां नटवारा, कुलोन ,भीकमपुर गोबरा कला, माला यह समस्त खदान शासन के बिना अनुमति से मशीन द्वारा खनन की जा रही है वहीं शासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई है जहां ठेकेदार द्वारा रेत का नाक पर स्टॉक की रॉयल्टी दी जा रही है वहीं आवागमन रॉयल्टी रूट कहीं का और रहता है

वही ठेकेदार द्वारा जो रॉयल्टी दी जा रही है उसकी स्टॉक रॉयल्टी की भी जांच की जावे जहां राठी वहां पर रेत नहीं और जहां रेट है वहां की रोटी नहीं दी जा रही है कुछ ऐसी मांगों के चलते शहपुरा समाजसेवियों ने एसडीएम शाहपुरा के नाम से शाहपुरा तहसील को ज्ञापन सौंपा
वही समाज सेवकों का कहना है कि अतिशीघ्र कार्यवाही किए जाने की दया करें नहीं तो वह मंगलवार को जिला कलेक्टर महोदय की जनसुनवाई में समस्त साक्षी के साथ प्रस्तुत होकर शिकायत करने के लिए मजबूर होंगे वही उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Posted on

May 7, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment