IAS के CA के घर पर मिला 17 करोड़ कैश, गिनने में छूटे पसीने

Posted on

May 7, 2022

by india Khabar 24

झारखंड

झारखंड : प्रदेश में खान और उद्योग विभाग के सचिव के पद पर पदस्थ आईएस पूजा सिंघल का चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार और उनके भाई पवन को ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है। दरअसल छापामारी के दौरान इन चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास से करोड़ों की अवैध रकम बरामद की गई थी, जिसके बाद ईडी ने कार्यवाही करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे से ही छापेमारी का दौर जारी था छापेमारी के दौरान आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकाने से 17 करोड़ से अधिक नगद बरामद किया गया।
अवैध खनन के मामले में 6 मई को सुबह 5:00 बजे देशभर में छापेमारी की थी इसी छापेमारी के तहत आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के आने पर भी छापेमारी की गई और इतनी बड़ी मात्रा में रकम बरामद यह पूरी रकम और 500 के और 2,000 नोटों के रूप में हैं। बताया जा रहा है कि सुमन कुमार पूजा सिंघल के काफी करीबी है। छापेमारी के दौरान सीए के आवास से कई महत्वपूर्ण कागजात भी मिले। इसके बाद ED ने छापेमारी को और सघन करते हुए पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर छापे मारे। जिसके बाद लगातार यह सवाल उठ रहा है कि इस घोटाले में कहीं ना कहीं बहुत से लोग शामिल हैं।

Posted on

May 7, 2022

by india Khabar 24

Leave a Comment